5g स्मार्टफोन Vivo Y28s फ़ोन

5G Smartphone under 10,000 : 9 हजार से भी काम रुपए में 50MP का स्मार्टफोन, चार्ज रहेगा 2 दिन तक।

5G Smartphone under 10,000 : स्मार्टफोन आज के समय में आम आदमी का जरूरत बन गया है। लेकिन हर कोई ज्यादा दाम देकर स्मार्टफोन नहीं खरीद पाते हैं। आप सबके लिए हम लेकर आए हैं बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन का खजाना। अब सिर्फ 10 हजार रुपए देकर खरीद पाएंगे 5G स्मार्टफोन। चलिए जानते हैं।

वर्तमान समय में स्मार्टफोन के बगैर एक पल गुजारना भी नामुमकिन सा लगता है। हाल ही में भारत में लॉन्च हो गया है 5G नेटवर्क। इसके कारण हर कोई अब नई स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। धांसू फीचर्स और आकर्षक लुक के साथ भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक 5G स्मार्टफोन आ गया है। उन्हीं में से कुछ बजट फ्रेंडली मॉडल के बारे में आज हम बात करेंगे।

  1. Redmi 13C 5G

Display :6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले इस स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया गया है। इस मॉडल की रिफ्रेश रेट है 90Hz। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन 3 का इस्तेमाल किया गया है।

Battery : 5000mAh कैपेसिटी की बैटरी आपको इसमें मिल जाएगी।

Camera : इसी के साथ अच्छी फोटो खींचने के लिए बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल की AI ड्यूल कैमरा दिया गया है।

RAM : 4GB वर्चुअल रैम मिलाकर इसमें कुल 8GB रैम दिया गया है।

Processor : प्रोसेसर की बात कर तो कंपनी द्वारा इसमें पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5G SoC आपको मिल जाएगी।

Operating System : Android 13 बेस्ड MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें है।

Storage : Redmi 13C 5G में 128GB स्टोरेज है।

Price : इसकी कीमत लगभग 14 हजार रुपए हैं। लेकिन अमेजॉन में सिर्फ 8 हजार 999 रुपए में उपलब्ध है। अपना पुराना फोन एक्सचेंज करने पर और 8 हजार 500 रुपए की छूट मिल सकती है। EMI सिर्फ 436 रुपए से शुरू हो रहा है। फ्लिपकार्ट में भी 8 हजार 999 रूपए में आपको मिलेगा।

  1. Poco M6 5G

Display : 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन की रेजोल्यूशन है 1600×720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट है 90Hz। इसमें सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।

Operating System : Android 13 बेस्ड MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें है।

Processor : प्रोसेसर की बात कर तो कंपनी द्वारा इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5G आपको मिल जाएगी।

Storage : इसमें 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है।

Camera : बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल की AI कैमरा और आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल की सेल्फी कैमरा इसमें दिया गया है।

Battery : इसमें 5000mAh कैपेसिटी की बैट्री पैक है।

Price : Poco M6 5G की असली कीमत 12 हजार 999 रुपए है। लेकिन अमेजॉन में अभी सिर्फ 9 हजार 249 रुपए में यह मौजूद है। इसकी EMI सिर्फ 448 रुपए से शुरू हो रहा है।

  1. Samsung Galaxy A14 5G

Display : 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले इसमें आपको मिल जाएगा। इसकी रेजोल्यूशन 2408×1080 पिक्सल है।

Operating System : इसमें Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

Processor : इसमें Exynos 1330 Octa core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Storage : 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज की सुविधा आपको इस स्मार्टफोन में मिल जाएगी।

Camera : Samsung Galaxy A14 5G की बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 50MP+2MP+2MP कैमरा है। सेल्फी खींचने के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा।

Battery : 5000mAh कैपेसिटी की बैटरी इसमें इस्तेमाल किया गया है।

Price : इस मॉडल की असली कीमत है 18 हजार 499 रुपए है। लेकिन फ्लिपकार्ट में 51 प्रतिशत छूट के बाद सिर्फ 8 हजार 499 रुपए में यह उपलब्ध है।

  1. Lava Blaze 5G

Display : 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है। इसकी रिफ्रेश रेट है 90Hz। इसमें 1600×720 पिक्सल का रिफ्रेश रेट है।

Operating System : इस स्मार्टफोन में Android 12.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

Processor : मीडियाटेक ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है इस मॉडल में।

Storage : 6GB रैम के साथ इस स्मार्टफोन में 128GB स्टोरेज कैपेसिटी है।

Battery : 5000mAh कैपेसिटी की बैटरी इसमें इस्तेमाल किया गया है।

Camera : सेल्फी खींचने के लिए 8 मेगापिक्सल की फ्रंट कैमरा आपको इसमें मिल जाएगा। और बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल की कैमरा उपलब्ध कराया गया है।

Price : Lava Blaze 5G की कीमत है 16 हजार 349 रुपए। लेकिन अमेजॉन में 43% डिस्काउंट के साथ यह स्मार्टफोन उपलब्ध कराया गया है। आप अगर इसे अभी खरीदने हैं तो सिर्फ 9 हजार 299 रुपए में आपको यह मिल जाएगा। इस मॉडल की EMI 451 रुपए से शुरू हुआ है।

Munmun writer
Website | + posts

मैं मुनमुन हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में चार साल का अनुभव है, खासकर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में। मुझे हमेशा से ज्ञान बांटने का शौक रहा है। जब मैं लिखती हूँ, तो कोशिश करती हूँ कि मेरी बातें सरल और समझने में आसान हों। पाठकों के साथ जुड़ना और उन्हें नई जानकारी देना मुझे बहुत पसंद है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *