OnePlus 12R

Best Smartphone Under 40K in September 2024: 8GB RAM के साथ Snapdragon प्रोसेसर व 5500 mAh बैटरी

Best Smartphone Under 40,000: आज के डिजिटल दौर में यदि आप 40K के अंदर शानदार परफॉरमेंस वाला कोई 5g स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं तो आपके लिए जाना माना स्मार्टफोन कंपनी OnePlus का एक OnePlus 12R फ़ोन बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है।

इस फ़ोन में आज के डिजिटल दौर के मुताबिक कई सारे फीचर्स देखने को मिल जातें हैं जिसमें OIS फीचर्स में कैमरा , AMOLED डिस्प्ले व Snapdragon प्रोसेसर तथा कई सारे और भी फीचर्स इसमें शामिल हैं।

Best Smartphone Under 40K- OnePlus 12R का बेसिक स्पेसिफिकेशन्स

5g स्मार्टफोन OnePlus 12R में बेसिक फीचर्स की बात करें तो इसमें Android v14 ओएस वाला फीचर्स दिया गया है जो की मोबाइल का थिकनेस 8.8 mm व कुल वजन 207 ग्राम है। कंपनी द्वारा इस फ़ोन को दो प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट (Iron Gray व Cool Blue) में पेश किया गया है।

SpecificationDetails
Android Versionv14
Fingerprint SensorIn Display
Screen Size6.78 inch
Screen TypeAMOLED
Screen Resolution1264 x 2780 pixels
Rear Camera50 MP + 8 MP + 2 MP Triple with OIS
Rear Camera Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera16 MP
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen2
Processor3.2 GHz, Octa Core
Battery Capacity5500 mAh
Charging Technology100W SUPERVOOC

5g फ़ोन OnePlus 12R कैमरा एवं डिस्प्ले

OnePlus 12R Camera
OnePlus 12R Camera

OnePlus के इस फ़ोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें OIS फीचर्स से लैश इसके बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप 50 MP का प्राइमरी कैमरा व 8 MP का Macro कैमरा तथा 2 MP का सेंसर्स इसमें शामिल हैं। तथा वहीं फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है व इस फ़ोन के माध्यम से 4k क्वालिटी का वीडियो बना सकतें हैं।

बैटरी

डिस्प्ले के मामले में OnePlus 12R बहुत ही शानदार है क्योंकि इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1264 x 2780 Px तथा पिक्सेल डेंसिटी 450 ppi है तथा ब्राइटनेस को मेन्टेन करने हेतु 4500 निट्स दिया गया है व डिस्प्ले प्रोटेक्शन हेतु कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस
2 का इस्तेमाल किया गया है।

परफॉरमेंस

परफॉरमेंस के मामले में यह फ़ोन एकदम बहेतर होने वाला है क्योंकि इसमें फीचर्स के तौर पर Android v14 ओएस के साथ में तगड़ा प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 चिपसेट व 3.2 GHz, Octa Core जैसे बहेतरीन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एकदम तेज़ी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।

स्टोरेज व कीमत

5g स्मार्टफोन OnePlus 12R का कीमत स्टोरेज वैरिएंट के आधार पर बिलकुल अलग – अलग है जिसमें पहला (8GB+256GB) स्टोरेज वैरिएंट का दाम ₹38,800 रूपए , दूसरा (8GB+128GB) वैरिएंट का दाम ₹39,999 रूपए तथा तीसरा (16GB+256GB) वैरिएंट का दाम ₹45,999 रूपए है।

हमारे अनुसार आज के आधुनिक समय को देखते हुए Best Smartphone Under 40,000 के लिस्ट में OnePlus 12R एक बहुत ही शानदार फ़ोन हैं , हाँ यदि आपको यह फ़ोन बिलकुल पसंद आ गया है तो आप चाहें इसको घर बैठ – बैठे ऑनलाइन इ- कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, अमेज़न व क्रोमा से लें सकतें हैं।

photo
Website | + posts

tumsab.com में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Shamu है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *