Best Motorola Gaming Phone Under 30K

Best Motorola Gaming Phone Under 30K: स्नैपड्रगन के साथ में 4500 mAh बैटरी वाला यह फ़ोन, देखें पूरा फीचर्स

Best Motorola Gaming Phone Under 30K: ग्राहकों के डिमांड पर स्मार्टफोन कम्पनियाँ एक से एक नए फीचर्स वाले फोन लगातार मार्केट में पेश कर रहे हैं ऐसे में अमेरिकन कंपनी मोटोरोला ने अपने ग्राहकों के जरूरत को पूरा करने हेतु 30K तक एकदम बहुत ही शानदार फ़ोन लांच किया है जो 5g फ़ोन Motorola Edge 50 Pro के अंतर्गत आता है।

तो चलिए 5g फ़ोन Motorola Edge 50 Pro के बैटरी कैपेसिटी , फीचर्स , डिस्प्ले , कैमरा व स्पेसिफिकेशन के विषय में थोड़ा डिटेल से जान लेते हैं।

5g फ़ोन Motorola Edge 50 Pro का बेसिक फीचर्स

Android v14 ओएस के साथ में इस फ़ोन का डायमेंशन (72.4 x 161.23 x 8.19 mm) व फ़ोन का कुल वजन 186 ग्राम है तथा कंपनी ने इसको चार सबसे अलग – अलग रंगो में पेश किया है। यह फ़ोन के गेमिंग पर्सपेक्टिव के लिए बहुत शानदार हो जाता है क्योंकि इसमें Snapdragon जैसे प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।

थोड़ी बेसिक जानकारी के लिए आपको बता दे तो यह फोन गेमिंग के लिए बहुत ही शानदार साबित होने वाला है क्योंकि इसमें आज के टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो की एक किडनी के लिए बहुत ही जबरदस्त साबित होता है .

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v14
Display TypeOLED
Screen Size6.7 inches
Resolution1220 x 2712 pixels
Pixel Density451 ppi
Display FeaturesDolby Vision, DCI-P3, HDR10+, Pantone Validated, 144 Hz Refresh Rate, 360 Hz Touch Sampling Rate, 2000 nits Peak Brightness
Rear Cameras50 MP + 13 MP + 10 MP Triple Rear Camera with OIS
Video Recording4K @ 30 fps UHD Video Recording
Front Camera50 MP
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 3, 2.63 GHz Octa Core
Battery Capacity4500 mAh
Charging68W Fast Charging, 50W Wireless Charging, 10W Reverse Wireless Charging
Additional FeaturesIn Display Fingerprint Sensor, Reverse Charging

Camera

 5g फ़ोन Motorola Edge 50 Pro Camera
5g फ़ोन Motorola Edge 50 Pro Camera

5G स्मार्टफोन मोटरोला एज 50 प्रो के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें एक बहुत ही बेसिक कैमरा दिया गया है जिसमें की ओस फीचर से लैस इसके बैक पैनल में फोटोग्राफी हेतु 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा उसके साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा हुआ 10 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है और वही फ्रंट में सेल्फी लेने हेतु तथा वीडियो बनाना हेतु 50 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जाता है इस कमरे की हेल्प से आप 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं जो की एक Ultra HD वीडियो बन सकता है इससे।

Display

मोटरोला की इस फोन में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 144 रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच एलईडी स्क्रीन सपोर्ट करता है इसका डिस्पले रेजोल्यूशन 1220 * 2712 पिक्सल तथा साथ में पिक्सल डेंसिटी 451 ppi है व ब्राइटनेस को मेंटेन करने हेतु इसमें 2000 निट्स का पिक ब्रांड ने देखने को मिल जाता है। साथ ही इस फोन का सैंपलिंग टच रेट 360 Hz है।

Battery

5g स्मार्टफोन मोटरोला एज 50 प्रो के बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा 4500 mAh का लिथियम और बैटरी दिया गया है जो की एक नॉन – रिन्यूएबल तकनीक पर आधारित है साथ ही इस फोन को आप दो प्रकार के चार्जिंग विकल्प के माध्यम से चार्ज कर सकते हैं जिसमें की पहली 68 वॉट फास्ट चार्जिंग है तथा दूसरा 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग है। यह फोन जब पूरा चार्ज हो जाता है तो एक अच्छा परफॉर्मेंस इसका देखने को मिल जाता है चाहे आप वीडियो चलाएं चाहे इंटरनेट चाहे कॉलिंग पर बात करें।

Storage

लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी द्वारा 5G स्मार्टफोन मोटरोला एज 50 प्रो को दो प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है इसमें की पहला (8GB+256GB) है तथा दूसरा स्टोरेज वैरिएंट (12GB+256GB) है। आप अपनी चॉइस के अनुसार उनमें से किसी एक भी स्टोरेज वेरिएंट को चुन सकते हैं क्योंकि यह टोटल आपके ऊपर निर्भर करता है।

Performance

वाकई 5G फोन मोटरोला 50 प्रो परफॉर्मेंस के मामले में बहुत ही शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें फीचर के तौर पर एंड्रॉयड भी 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में एकदम तगड़ा प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 7 Gen3 चिपसेट व 2.63 GHz ऑक्टा कोर जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को बहुत ही गति से परफॉर्म करने में पूरी तरीके से हेल्प करता है।

Colour

अच्छा जब भी हम कोई भी फोन लेने जाते हैं तो सबसे पहले हम फोन के कैमरा डिजाइन मॉडल वह प्रोसेसर को देखने के बाद हमारा सीधा ध्यान फोन के कलर पर जाता है कि कंपनी ने इस फोन को कौन से रंगों में लॉन्च किया है तो तो इसी चीज को कंपनी ने बहुत ही बेखुदी से समझा है कि अधिकतर लोग रंगों को बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं जिनको ध्यान में रखते हुए कंपनी इस फोन को चार प्रकार की बेहतरीन रंगों में पेश किया है जो कि नीचे निम्नलिखित रूप से टेबल में दर्शाया गया है।

Motorola Edge 50 Pro Colors
Black Beauty
Luxe Lavender
Moonlight Pearl
Vanilla Cream

5g फ़ोन Motorola Edge 50 Pro का भारतीय बाजार में दाम

ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कब देंगे इस फोन को दो प्रकार के स्टोरेज में पेश किया है जिसमें के कारण इसका दाम बिल्कुल अलग-अलग है जो कि कम से पहला स्टोरेज (8GB+256GB) का दाम ₹29,570 रूपए तथा दूसरा स्टोरेज (12GB+256GB) का दाम ₹31,798 रूपए है।

30 K अंदर बिलकुल आपको यह फ़ोन पसंद आ गया है तो आप चाहें 5g फ़ोन Motorola Edge 50 Pro को अपनी नजदीकी किसी मोटरोला के शोरूम से ले सकते हैं , साथ ही यह फोन आपके ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन वह क्रोमा पर भी बिल्कुल उपलब्ध है आप इसको घर बैठे- बैठे आसानी से बुक कर सकते हैं। यह पूरा-पूरा आपकी चॉइस पर निर्भर करता है .


photo
Website | + posts

tumsab.com में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Shamu है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *