Best OnePlus 5g Smartphone Buy in October Under 25000: स्नैपड्रगन प्रोसेसर व 5500 mAh बैटरी से लैश
Best OnePlus 5g Smartphone Buy in October Under 25,000: स्मार्टफोन का डिमांड अब मार्केट में बहुत तेजी से बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में यदि आप वनप्लस के फैन हैं तो कोई 25,000 के अंदर अक्टूबर 2024 में ही एक अच्छा फार्म खरीदने का तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए आ गया है 5G स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 . यह फ़ोन कई सारे आधुनिक फीचर्स है जिसमें की तगड़ा स्नैपड्रगन प्रोसेसर व 5500 mAh बैटरी तथा कई सारे और भी फीचेर्स हैं।
तो चलिए 5G स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 फोन के बैटरी कैपेसिटी, प्राइस ,फीचर व डिस्प्ले तथा अन्य चीजों के विषय में थोड़ा और विस्तार से जान लेते हैं।
Best OnePlus 5g Smartphone Buy in October Under 25000
इस फ़ोन के बेसिक फीचर्स की बात करें तो इसमें Android v14 ओएस के साथ में यह इस फ़ोन का डायमेंशन (75.3 x 162.5 x 8.4 mm) व फ़ोन का कुल वजन 186 ग्राम है। इस फ़ोन को कंपनी द्वारा दो रंगो में पेश किया गया है। इस फ़ोन में आज के आधुनिक दौर के मुताबिक कई सारे नए – नए फीचर्स भी देखने को मिल जातें हैं।
Specification | Details |
---|---|
Operating System | Android v14 |
Fingerprint Sensor | In-Display Fingerprint Sensor |
Screen Size | 6.7 inch, AMOLED Screen |
Resolution | 1080 x 2412 pixels (Good) |
Pixel Density | 394 ppi (Average) |
Color Support & Certifications | sRGB, DCI-P3, HDR10+, TÜV Rheinland Low Blue Light (Hardware Solution), Amazon Prime Video HDR |
Brightness & Dimming | Peak brightness: 1100 nits, Pulse-Width Modulation: 2160Hz PWM dimming |
Refresh & Touch Sampling Rate | 120 Hz Refresh Rate, 240 Hz Touch Sampling Rate |
Rear Cameras | 50 MP + 8 MP Dual Rear Camera with OIS |
Camera Sensors | Sony LYT-600 (50MP), IMX355 (8MP) |
Video Recording | 4K @ 30 fps UHD Video Recording |
Front Camera | 16 MP (Average) |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 Chipset, 2.63 GHz, Octa Core Processor |
Battery | 5500 mAh (Large) |
Charging | 100W SUPERVOOC Charging |
कैमरा
25,000 के अंदर आने वाले वनप्लस का या फोन कैमरा के मामले में वाकई अच्छा होने वाला है क्योंकि इसमें OIS फीचर से लैस बैक पैनल में फोटोग्राफी हेतु 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो की (Sony LYT-600 ) कैमरा पर आधारित है तथा साथ में 8 MP का सपोर्टेड कैमरा दिया गया है. वही फ्रंट में सेल्फी लेने हेतु 16 मेगापिक्सल का कैमरा इनबिल्ट किया गया है साथ ही इस फोन की कैमरे की हेल्प से आप 8K क्वालिटी का अल्ट्रा HD वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं जो कि एकदम बहुत ही क्लियर हुआ चकाचक होने वाला है।
डिस्प्ले
असल में यह फ़ोन डिस्प्ले के मामले में बहुत ही जबरदस्त है कि इसमें एकदम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाया गया है जो की 120 एचजेड रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच एमोलेड स्क्रीन दिया गया है जिसमें कि इसका डिस्पले रेजोल्यूशन 1080 * 2412 पिक्सल है वह पिक्सल डेंसिटी 394 ppi है साथ ही इस फोन का पिक ब्राइटनेस 1100 निट्स से वह इस फोन को डिस्प्ले की प्रोटेक्ट करने हेतु इसमें क्लास का भी प्रयोग किया गया है जो की एक बहुत ही सुप्रीम लेवल क्लास है।
बैटरी
OnePlus Nord CE 4 5G फोन की बैटरी की विषय में यदि हम बात करें तो यह बैटरी के मामले में बहुत ही शानदार परफॉर्म करने वाला है क्योंकि इसमें लिथियम पॉलीमर से बने 5500 mAh का बैटरी इंबिल्टी किया गया है जो कि अगर नॉन – रिन्यूएबल तकनीक पर आधारित है साथ ही इस फोन में 100 वाट का सुपर चार्ज इनबिल्ट किया गया है जिसकी हेल्प से आप मात्र 30 मिनट में 0 से 100% बैटरी चार्ज कर सकते हैं व चार्ज होने की पश्चात चाहे आप इंटरनेट चलाएं ,चाहे वीडियो या फिर कॉलिंग पर बात करें यह बहुत ही जबरदस्त चलता है और गेमिंग के मामले में भी बहुत अच्छा परफॉर्म करता है।
स्टोरेज
अलग-अलग ग्राहक की जरूरत तथा बजट को देखते हुए कंपनी द्वारा 5G स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 को दो प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें की पहली स्टोरेज वेरिएंट (8GB+128GB) है तथा दूसरा स्टोरेज वेरिएंट(8GB+256GB) है।
परफॉरमेंस
यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में एकदम जबरदस्त करने वाला है क्योंकि इसमें एकदम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी एंड्रॉयड भी 14 ओस के साथ में आज का एकदम तगड़ा प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 7 Gen3 के साथ में 2.63 GHz ऑक्टा कोर जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को एक तेजी गति से परफॉर्म करने हेतु पूरी तरीके से सक्षम है।
कलर
अच्छा आज के समय में हम जब भी कोई भी फोन लेने जाते हैं चाहे वह ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन सबसे पहले हम फोन के कैमरा मॉडल व फीचर को देखने के बाद हम तुरंत फोन के रंगों को देखते हैं कि कंपनी ने इस फोन को कौन से बेहतरीन रंगों में पेश किया है इसी चीज को बिल्कुल कंपनी वालों ने अच्छे से समझते हुए इस फोन को दो प्रकार के सबसे बेहतरीन रंगों में लॉन्च किया है जिसमें की सबसे पहले (Celadon Marble) व दूसरा ( Dark Chrome) .
आप चॉइस के अनुसार इन दोनों रंगों में से किसी एक रंग को चुन सकते हैं यह बिल्कुल आपके ऊपर निर्भर करता है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.4, WiFi
- USB-C v2.0
5G स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 का बाजार में कीमत
OnePlus Nord CE 4 फोन को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिल्कुल अलग है जिसमें की पहली स्टोरेज वेरिएंट (8GB+128GB) का बाजार में दाम ₹23,174 रूपए तथा दूसरा स्टोरेज वैरिएंट (8GB+256GB) का बाजार में दाम ₹25,499 रूपए हैं।
Best OnePlus 5g Smartphone Buy in October Under 25,000 के लिस्ट में आने वाला 5G स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 यदि आपको बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो इस फोन को अपने नजदीकी किसी वनप्लस के शोरूम से ले सकते हैं अन्यथा या फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन क्रोमा पर भी बिलकुल आसानी से उपलब्ध है आप इसको घर बैठे बैठे बुक कर सकते हैं।
tumsab.com में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Shamu है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।