सस्ता दाम में आ गया 5000 mAh वाला 5g स्मार्टफोन Vivo Y28s को तुरंत खोलें पूरा फीचर्स, मिल रहा 50 MP OIS कैमरा
Vivo Y28s: बजट में कोई 5g स्मार्टफोन करने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए Vivo Y28s एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें कम बजट में Android v13 ओएस के साथ OIS के साथ में मेडिएटेक डिमेसिटी 6020 प्रोसेसर के साथ में 5000 mAh बैटरी दिया गया है।
तो चलिए 5g स्मार्टफोन Vivo Y28s फ़ोन के बैटरी, प्रोसेसर व फीचर्स , कैमरा के विषय में थोड़ा से जान।
5g स्मार्टफोन Vivo Y28s फ़ोन का बेसिक फीचर्स
Android v13 ओएस के साथ में यह फ़ोन (75.43 x 163.74 x 8 mm) व फ़ोन का कुल वजन 186 ग्राम है तथा फ़ोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर्स भी दिया गया है व फ़ोन का डिस्प्ले IPS LCD से बना है जिसका पिक्सेल डेंसिटी 269 ppi है तथा फ़ोन OIS फीचर्स कैमरा से लैश है।
Specification | Details |
---|---|
Operating System | Android v13 |
Weight | 186 g (Light) |
Fingerprint Sensor | Side Fingerprint Sensor |
Display Size | 6.56 inch, IPS LCD Screen |
Display Resolution | 720 x 1612 pixels |
Pixel Density | 269 ppi (Poor) |
Special Display Features | Color Changing Fluorite AG Glass, HDR 10+ |
Brightness | 1500 nits |
Refresh Rate | 90 Hz |
Rear Camera | 50 MP + 2 MP Dual Rear Camera with OIS |
Video Recording | 1080p @ 30 fps FHD Video Recording |
Front Camera | 8 MP |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Charging Speed | 15W Fast Charging |
कैमरा
5g स्मार्टफोन Vivo Y28 फोन के कैमरा सेटअप की विषय में बात करें तो यह कैमरा के मामले में देखा जाए तो अच्छा होने वाला है क्योंकि इसमें बैक पैनल में फोटोग्राफी हेतु 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा उसके साथ में दो मेगापिक्सल का सेंसर लगाया गया है और वही फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जाता है और इस कमरे की हेल्प से आप 1080p क्वालिटी का फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
डिस्प्ले
इस फोन की डिस्प्ले के विषय में यदि हम बात करें तो यह 6.64 इंच का एलसीडी स्क्रीन दिया गया है जिसमें कि इसका डिस्पले रेजोल्यूशन 1080 * 2388 पिक्सल रहता था पिक्सल डेंसिटी 395 ppi है वही इस फोन का ब्राइटनेस मेंटेन करने हेतु इसमें 650 मिनट दिया गया है और यह फोन 90 हर्ट्स रिफ्रेश रेट वाला है।
बैटरी
विवो की इस 5G स्मार्टफोन बैटरी के विषय में यदि हम बात करें तो यह बैटरी के मामले में वाकई बहुत ही अच्छा होने वाला है क्योंकि इसमें लिथियम आयन से बने 5000 mAh का बैटरी इनबिल्ट किया गया है जो की एक नॉन रिन्यूएबल तकनीक पर आधारित है साथ ही यह पूरा चार्ज होने पर चाहें आप इंटरनेट चलाया ,जाए वीडियो या फिर कोई और अन्य कार्य करें यह बहुत ही अच्छे से चलता है।
स्टोरेज
5g स्मार्टफोन Vivo Y28s फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को ग्राहकों की जरूरत को बिल्कुल ध्यान में रखते हुए तीन प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें की पहली स्टोरेज वेरिएंट (4GB+128GB) तथा दूसरा स्टोरेज वैरिएंट (6GB+128GB) व तीसरा स्टोरेज वैरिएंट (8GB+128GB) है।
परफॉरमेंस
परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन देखा जाए तो बहुत ही अच्छा होने वाला है क्योंकि इसमें आज के दौर के हिसाब से एकदम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला फीचर दिया गया है जिसमें की Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में तगड़ा प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 व ऑक्टा कोर जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फोन को एक सही गति से परफॉर्म करने हेतु पूरी तरीके से सक्षम है।
कलर्स
अच्छा आज के समय में हम जब भी कोई भी फोन लेने जाते हैं तो सबसे पहले हम फोन के कैमरा, फीचर्स व मॉडल को देखने के बाद सीधा हमारा ध्यान फोन के रंगों पर जाता है कि कंपनी द्वारा स्टोन को कौन सी विशेषता रंगों में पेश किया गया है।
Vivo Y28s का बाजार में दाम
Vivo Y28s का बाजार में दाम में कीमत की बात करें तो कंपनी इस फ़ोन को तीन प्रकार के वैरिएंट में पेश किया जिसमें पहला स्टोरेज वैरिएंट (4GB+128GB) का दाम ₹13,999 रूपए तथा दूसरा स्टोरेज वैरिएंट (6GB+128GB
) का दाम ₹14,500 तथा तीसरा स्टोरेज वैरिएंट (8GB+128GB) का दाम ₹16,990 रूपए है।
हां यदि बजट में 5G स्मार्टफोन Vivo Y28s बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो इस फोन को अपने नजदीकी किसी वो की शोरूम से भी ले सकते हैं नेता या फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन वह क्रोम पर भी उपलब्ध है आप इसको बिल्कुल घर बैठे – बैठे आसानी से खरीद सकते हैं यह आपकी चॉइस के ऊपर निर्भर करता है।
tumsab.com में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Shamu है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।