गेम खेलिए एकदम बेतहासा, अब आ गया iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन मार्किट में , मिल रहा स्नैपड्रगन प्रोसेसर व AMOLED स्क्रीन का सुबिधा
iQOO Z9s Pro: कस्टमर के बढ़ते लगातार डिमांड पर iQOO स्मार्टफोन कंपनी ने अभी – अभी फ़िलहाल में बजट में एक बहुत ही शानदार फ़ोन लॉन्च किये हैं , जो एक iQOO Z9s Pro फ़ोन है। यदि आप इस फ़ोन को गेमिंग परपेक्टीवे से खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिये एक बहुत ही शानदार विकल्प हो जाता है क्योंकि इसमें तगड़ा प्रोसेसर Snadpragon व साथ में AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
तो चलिए 5g स्मार्टफोन iQOO Z9s Pro के बैटरी स्टोरेज , परफॉरमेंस , फीचर्स व फ़ोन के कीमत को विस्तार रूप से जान लेते हैं।
5g स्मार्टफोन iQOO Z9s Pro का बेसिक फीचर्स
Android v14 ओएस के साथ में यह फ़ोन गेमिंग के लिए बहुत शानदार विकल्प हो जाता है क्योंकि इसमें 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इस फ़ोन का डायमेंशन (75 x 163.72 x 7.49 mm) व फ़ोन का कुल वजन 185 ग्राम है तथा इसमें इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट देखने को भी मिल जाता है।
Specification | Details |
---|---|
Operating System | Android v14 |
Fingerprint Sensor | In Display |
Screen Size | 6.77 inch, AMOLED Screen |
Screen Resolution | 1080 x 2392 pixels |
Pixel Density | 388 ppi (Poor) |
Brightness | 4500 nits |
Contrast Ratio | 6000000:1 |
HDR Support | HDR10+ |
Touch Sampling Rate | 2000 Hz Instant |
Refresh Rate | 120 Hz |
Rear Camera | 50 MP + 8 MP Dual with OIS |
Video Recording (Rear) | 1080p @ 60 fps FHD |
Front Camera | 16 MP |
Camera Sensor | Sony IMX882 (50 MP) |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 |
Processor | 2.63 GHz, Octa Core |
Battery Capacity | 5500 mAh (Large) |
Charging | 80W Flash Charge |
कैमरा
कैमरा के ख्याल से यह फोन बहुत ही जबरदस्त होने वाला है क्योंकि इसमें OIS फीचर से लैश Sony IMX882 टाइप का 50 MP का प्राइमरी कैमरा के साथ में 8 MP का सपोर्टेड कैमरा भी दिया गया है। और वहीं फ्रंट में 16 MP का कैमरा देखने को मिल जाता है।
डिस्प्ले
iQOO का एयरफोन डिस्पले क्वालिटी के मामले में बहुत ही अच्छा होने वाला है क्योंकि इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.77 इंच AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्पले रेजोल्यूशन 1080 * 2392 पिक्सल है तथा पिक्सल डेंसिटी 388 ppi है तथा इस फोन का ब्राइटनेस को मेंटेन करने हेतु 4500 निट्स का दिया गया है।
बैटरी
वाकई यह फोन बैटरी के मामले में बहुत ही अच्छा होने वाला है क्योंकि इसमें 5500 एम का लिथियम और से बने एक नॉन रिन्यूएबल बैटरी दिया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 80 वॉट फास्ट चार्जर की मदद से इस बैटरी को आप तकरीबन 40 से 45 मिनट के अंतराल में बहुत ही अच्छे से चार्ज कर सकते हैं और चार्ज होने के बाद चाहे आप वीडियो चलाया, जाए इंटरनेट या फिर कोई कालिंग पर बात करें।
स्टोरेज
ग्राहकों को बिल्कुल ध्यान में रखते हुए कंपनी द्वारा इस फोन को तीन प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें की सबसे पहले स्टोरेज वेरिएंट (8GB+128GB) , दूसरा स्टोरेज (8GB+256GB) तथा तीसरा स्टोरेज वैरिएंट (12GB+256GB) है।आप अपनी जरूरत वॉइस के मुताबिक इन तीनों स्टोरेज वेरिएंट में से किसी एक को चुन सकते हैं या आपके ऊपर निर्भर करता है बिल्कुल।
परफॉरमेंस
गेमिंग के वास्ते से यह फ़ोन परफॉरमेंस के मामले में वास्तव में बहुत ही जबरजस्त होने वाला क्योंकि इसमें आज का आधुनिक फीचर एंड्रॉइड भी 14 के साथ में एकदम तगड़ा प्रोसेसर क्वालकॉम Snapdragon 7 Gen3 चिपसेट व 2.63 GHz जैसे ऑक्टा कोर प्रोसेसर का भी इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन की परफॉर्मेंस को बहुत ही तेजी गति से परफॉर्म करने के लिए पूरी तरीके से हेल्प करता है।
कलर
अच्छा आज के समय में हम जब भी कोई भी फोन लेने जाते हैं तो सबसे पहले हमारा पूरा ध्यान फोन की कैमरा मॉडल वह फीचर को देखने के बाद हम सीधे फोन के रंगों पर चले जाते हैं कि कंपनी द्वारा इस फोन को कौन-कौन से बेहतरीन रंगों में पेश किया गया है इसी चीज को बिल्कुल कंपनी वालों ने ध्यान में रखते हुए iQOO Z9s Pro फोन को दो प्रकार की कलर विकल्प में पेश किया है जिसमें की सबसे पहला (Luxe Marble) व दूसरा (Flamboyant Orange) है।
iQOO Z9s Pro का भारतीय बाजार में दाम
5g स्मार्टफोन IQOO Z9s Pro फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को तीन प्रकार की अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें की सबसे पहले स्टोरेज वेरिएंट (8GB+128GB) का दाम ₹24,998 रूपए , दूसरा स्टोरेज वैरिएंट (8GB+256GB) का दाम ₹26,998 रूपए तथा तीसरा स्टोरेज वैरिएंट (12GB+256GB) का दाम ₹33,499 रूपए है।
यदि आपको iQOO Z9s Pro फ़ोन बिलकुल पसंद आ गया है तो आप इस फ़ोन को अपने नजदीकी किसी वो के शोरूम से भी ले सकते हैं अन्यथा यह फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन व क्रोमा पर भी बिल्कुल उपलब्ध है आप इसको घर बैठे बैठे आसानी से बुक कर सकते हैं।
tumsab.com में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Shamu है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।