Lava Agni 3 5G:

Lava Agni 3 5G: हिंदुस्तान कंपनी Lava मार्किट में रखा फिर से कदम , अब redmi व OnepLus का धज्जिया उड़ा के रख डालेगा

Lava Agni 3 5G:स्मार्टफोन का लगातार क्रेज़ बढ़ते देख हिंदुस्तान का सबसे महशूर कंपनी Lava , कस्टमर का डिमांड पूरा करने हेतु , एक बहुत ही शानदार 5g स्मार्टफोन Lava Agni 3 को लॉन्च किया है। ऐसे में यदि आप एक स्वदेशी स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए यह बहुत शानदार विकल्प हो जाता है।

5g स्मार्टफोन Lava Agni 3 कई सारे आधुनिक फीचर्स से लैश हैं जिसमें Android v14 ओएस के साथ में AMOLED डिस्प्लेOIS फीचर्स से लैश 50 MP का कैमरा देखने को मिल जाता है।

तो चलिए लॉन्च हुए 5G स्मार्टफोन Lava Agni 3 के फीचर्स, बैटरी कैपेसिटी, स्पेसिफिकेशन, कैमरा वह अन्य चीजों की विषय में थोड़ा डिटेल से जान लेते हैं।

5G स्मार्टफोन Lava Agni 3 का बेसिक फीचर्स

इस फ़ोन के बेसिक फीचर्स की बात करें तो इसमें Android v14 ओएस के साथ में इस फ़ोन का डायमेंशन(75.5 x 163.7 x 8.8 mm) व फ़ोन का कुल वजन 212 gram है तथा फ़ोन में इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर्स देखने को मिल जातें 6.78 इंच Amoled डिस्प्ले के साथ में 50 MP OIS कैमरा भी मिल जाता है।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorIn-display
Screen Size6.78 inch, AMOLED Screen
Screen Resolution1200 x 2652 pixels
Pixel Density (PPI)429 ppi
Brightness1200 nits, Widevine L1, HDR, NTSC>=100%
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass 5
Refresh Rate120 Hz
Rear Camera50 MP + 8 MP + 8 MP, Triple camera with OIS
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera16 MP, Sony Quad-Bayer Sensor
ChipsetMediatek Dimensity 7300X
Processor2.5 GHz, Octa Core
Battery Capacity5000 mAh
Charging66W Fast Charging

कैमरा

यह फोन कैमरा के मामले में वाकई बहुत ही शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें फोटोग्राफी हेतु बैक पैनल में OIS फीचर्स से लैश Sony Quad-Bayer Sensor का उपयोग किया गया है व जिस वजय से इसके 50 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है व आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है और वही फ्रंट में सेल्फी तथा वीडियो बनाने हेतु 16 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जाता है साथ ही इस फोन की कैमरे की हेल्प से आप 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं जो की अल्ट्रा एचडी फॉर्म में होगा।

डिस्प्ले

Lava Agni 3 5G फोन के डिस्प्ले की विषय में यदि हम बात करें तो यह वाकई डिस्प्ले के मामले में बहुत ही अच्छा होने वाला है क्योंकि इसमें 120 एग्जिट रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच एमोलेड स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्पले रेजोल्यूशन 1200 * 2652 पिक्सल डेंसिटी 429 पी है वहीं फोन के डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है ताकि गिरने पर इसका डिस्प्ले बिल्कुल सुरक्षित रहे।

बैटरी

Lava द्वारा लांच किए गए नए 5G स्मार्टफोन में बैटरी एकदम बहुत ही शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें लिथियम पॉलीमर से बने 5000 एम का बैटरी इनबिल्ट किया गया है जो की एक नॉन रिन्यूएबल तकनीक पर आधारित है साथ ही यह फोन 66 वॉट फास्ट चार्जर की मदद से तकरीबन 35 से 40 मिनट के अंतराल में 0 से 100% बहुत ही आसानी से चार्ज हो जाएगा और चार्ज होने के पश्चात चाहे आप वीडियो चलाएं ,चाहे इंटरनेट या फिर कॉलिंग पर बात करें यह एक अच्छा परफॉर्मेंस इसका देखने को मिलेगा।

स्टोरेज

लोगों के जरूरत को पूरे तरीके से ध्यान में रखते हुए कंपनी लावा ने इस फोन को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है जिसमें की पहली स्टोरेज वेरिएंट (8GB+128GB) है तथा दूसरा स्टोरेज वैरिएंट (8GB+256GB) हैं। ऐसे में आप अपनी जरूरत तथा बजट के मुताबिक किसी एक स्टोरेज वेरिएंट के लिए चुन सकते हैं आप इसके लिए बिल्कुल ही निश्चित है।

कलर

अच्छा आज के समय में हम जब भी कोई भी फोन लेने जाते हैं चाहे वह ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन सबसे पहले हम फोन के कैमरा फीचर्स और प्रिंस को देखते हैं उसके बाद सीधा हमारा ध्यान जाता है कि कंपनी द्वारा इस फॉर्म को कौन-कौन से रंगों में लॉन्च किया गया है बिल्कुल इसी चीज को ध्यान में रखते हुए कंपनी लावा ने इस 5G स्मार्टफोन को दो सबसे बेहतरीन रंगों में पेश किया है जिसमें की पहली रंग (Pristine Glass) व दूसरा रंग (Heather Glass) है।

परफॉर्मेंस

दूसरी तरफ वहीं परफॉर्मेंस की बात करें तो इस फोन में आज के लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिस वजह से परफॉर्मेंस के मामले में भी एकदम मस्त होने वाला है जिसमें की फीचर के तौर पर Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में एकदम तगड़ा प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 X चिपसेट व 2.5 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को तेज़ी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।

5G स्मार्टफोन Lava Agni 3 भारतीय बाजार में कीमत

5G स्मार्टफोन Lava Agni 3 फोन की कीमत की बात करें तो दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किए जाने के कारण इस फोन का दाम बिल्कुल अलग-अलग है जिसमें की पहला (8GB+128GB) स्टोरेज वैरिएंट का दाम ₹20,999 रूपए तथा दूसरा स्टोरेज (8GB+256GB) का दाम ₹24,999 रूपए हैं।

स्वदेशी फ़ोन 5G स्मार्टफोन Lava Agni 3 बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो इस फोन को अपने नजदीकी किसी लावा के शोरूम से ले सकते हैं अन्यथा या फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जिससे फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन व क्रोमा तथा इसके अलावा ऑफिशल वेबसाइट पर भी उपलब्ध है आप इसको घर बैठे- बैठे आसानी से बुक कर सकते हैं यह आपकी बिल्कुल चॉइस के ऊपर निर्भर करता है।

photo
Website | + posts

tumsab.com में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Shamu है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *